“अवर्स हैप्पीनेस संस्था” ने परिवारों को राशन व फूड किट देकर की मदद

445

अनिल चौधरी,पुणे

कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसका गहरा प्रभाव रोजंदारी पर काम करनेवाले परिवारों को उठाना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में “अवर्स हैप्पीनेस संस्था ” ने परिवारों को राशन व फूड किट देकर मदद की है।
“ग्रीन अवनि” संलग्न “अवर्स हैप्पीनेस संस्था” द्वारा पुणे के मुंढ़वा इलाके के वृद्ध, विधवा महिला, अपाहिज व अनाथ बच्चों व मजदूरों को फूड पैकट व राशन के किट का वितरण किया गया है। साथ ही बस्तियों में मास्क लगाना व अपने-अपने घरों में ही बैठकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील, कोरोना विषाणु के बारे में अवगत कराने के साथ ही उक्त बीमारी से किस तरह बचा जा सकते हैं इस बारे में जनजागृति की। इस कार्य में “अवर्स हैप्पीनेस संस्था” के संचालिका सोनम गुप्ता , संचालक मनीष गुप्ता और ग्रीन अवनि के सहयोग से किया गया । इसमें स्वयंसेवक संदीप दादा भंडारी, सौरभ भंडारी प्रकाश बोलभट ,देविका चव्हाण, डॉ.बलिराम ओव्हाल का अमूल्य योगदान प्राप्त हुआ है।
मुढ़वा परिसर के झोपड़पट्टी भाग में मदद कार्य किया जा रहा है। अब तक 200 परिवारों को मदद प्रदान की गई है। आगे भी जरूरतमंद परिवारों तक मदद संस्था की ओर से प्रदान की जाएगी। यह जानकारी “अवर्स हैप्पीनेस संस्था” के अध्यक्ष सोनम गुप्ता , मनीष गुप्ता ने दी है।