नि:शुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन संपन्न

876

अनिल चौधरी, पुणे

पुण्यधाम आश्रम पुणे और आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज की ओर से में निशुल्क नेत्र परीक्षण   शिविर आयोजित किया गया। ट्रस्ट के अमिता बैंदुर ने बताया कि शिविर में २०० से अधिक रोगियों का आँखों का परीक्षण किया गया। निशुल्क दवा वितरित की गईं। इसमें कुछ मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाया गया। इस शिविर के  रोगियों को मुफ्त में चश्मे वितरित किए जायंगे गत कुछ वर्षोसे निशुक्ल नेत्र शिविरों का आयोजन हो रहा है l

 ए एफ एम सी  और पुण्यधाम आश्रम के ओर से इस शिविर का आयोजन किया गया था l इस शिविर में रोगियों की आज आधुनिक तकनीक  से जांच हुई है l रोगियों को मुफ्त में चश्मे दिए जायंगे l जिस को मोतिबिंदु की ओपरेशन की जरूरत है उनके मुफ्त ओपरेशन आज की आधुनिक तकनीक से होंगे l

  इस अवसर पर ए एफ एम सी के नेत्र परीक्षक ब्रिग्रेडियर पुरिंदर कुमार डोग्रा , कर्नल संदीप, मेजर सुनंदन, और उनके डोक्टर , मेडिकल स्टाफ  आश्रम की माताजी माँ कृष्णा कश्यप जी, अमिता  बैंदुरजी , ट्रस्ट के शाम मरल , गणेश कामठे, विठल घोमण उपस्थित थे  l