अनिलसिंग चव्हाण, बुलढाणा
बुलढाणा जिला के नांदुरा रोड पर काटी फाटे के पास हुवाक़ बड़ा हादसा
राष्ट्रीय महामार्ग पर तेजी से आ रही कार ट्रक पर टकराने से हादस हुवा जीसमे 4 लोगो की जगह पर मौत हो गयी तो 3 बुरी तरह से घायल हो गये यह घटना सोमवार की सुबह 5 बजे करीब की है 30 मिन के दर्मियांन में हुई जख़्मीमे मध्यप्रदेश के इंदोर के सिगरोल पोलीस थाने के psi के साथ 3 पोलीस कर्मचारी है यह घटना बुलढाणा जिला के नांदुरा से मलकापूर रोड के काटी फाटे के पास हुई
राष्ट्रीय महामार्ग पर हुई ये घटना से 4 लोगो की मौत
1 अविनाश ओंकार,
2 मनोज खरेबिन
3 सुनिल केवट
4 अंबादास लोथे इन चारि लोगो का जगह ओर मौत
ओर इस घटना में 3 जख्मि
इंदौर के psi सिंगरौल पुलिस थाने के दीपक मांगीलाल कर्मचारी मनोज कनोलिया
आरोपी अविनाश रायबोले ये बुरी तरह से जख्मी है
बुलढाणा के मलकापुर अस्तपताल में जख्मी का इलाज चल रहा है