Sunday, April 27, 2025
Google search engine
Homeपश्चिम-महाराष्ट्रपुणेअवर्स हैप्पीनेस संस्था ने असहाय परिवारों के बीच बांटा राशन

अवर्स हैप्पीनेस संस्था ने असहाय परिवारों के बीच बांटा राशन

अनिल चौधरी, पुणे

वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में कई निराश्रित और असहाय परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस संकट को खत्म करने के लिए अवर्स हैप्पीनेस(our Happiness Foundation)   संस्था द्वारा जन अभियान के माध्यम गरीब परिवारों के घर तक राशन सामग्री पहुंचाया गया। कोंढवा के 40 जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया गया। मौके पर अवर्स हैप्पीनेस संस्था के प्रबंधक सोनम गुप्ता और मनीष गुप्ता ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने व बार-बार हाथ धोने के अलावा घर में रहने की अपील की। मौके पर संदीप भंडारी, दीपिका चव्हान के समेत कई लोग उपस्थित थे। अधिक जाणकारी के लिए आप http://ourhappinessfoundation.com इस वेबसाईट को भेट दिजीए तथा आपको भी कुछ मदत करणा है तो आप 
http://ourhappinessfoundation.com/donate.phpइस लिंक पर जा कर पेमेंट या राशन एवं अन्य सामग्री आप देसकते हो|  अधिक जाणकारी के लिए आप +91-8527135580/ +91-995325632 इस नंबर पे फोन तथा व्हाट्स अँप कर सकते हो

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!