मुंबई,
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग तथा डाक निदेशालय के पेंशन अनुभाग के पत्र में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार प्रत्येक मंत्रालय / विभाग / संगठन / क्षेत्रीय यूनिटों द्वारा सारे देश में पेंशनअदालतें आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इसके अंतर्गत मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्किल, मुंबई द्वारा शुक्रवार 23 अगस्त 2019 को 11 बजे मुख्य पोस्टमास्टर जनरल का कार्यालय, महाराष्ट्र सर्किल, दूसरी मंजिल, जीपीओ भवन, मुंबई– 400 001 में डाक विभाग के पेंशनभोगियों / परिवार पेंशनभोगियों के लिए डाक पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा ।
पेंशनभोगी नीचे दिए गए प्रपत्र में अपनी शिकायतें वरिष्ठ लेखा अधिकारी, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल का कार्यालय, महाराष्ट्र सर्किल, दूसरी मंजिल, जीपीओ भवन, मुंबई – 400 001 को 23 जुलाई, 2019 को या इससे पूर्व भेज सकते हैं ।23 जुलाई, 2019 के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर पेंशन अदालत में विचार नहीं किया जाएगा।
आगे यह भी सूचित किया जाता है कि दिनांक 25.07.2019 की पेंशन अदालत के पूर्व अनुसूचित मामलों को बढ़ाते हुए अब 23.08.2019 को लिया जाएगा।
भारतीय डाक विभाग
डाक पेंशन अदालत का आवेदन प्रपत्र
क्रम सं. | विषय | व्यक्तिगत / पेंशनभोगी द्वारा भरा जाने वाला ब्यौरा |
1. | सेवानिवृत्ति / मृत्यु के समय पदनाम सहित पेंशनभोगी / परिवार पेंशनभोगी का नाम | |
2. | कार्यालय का नाम जहाँ से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा सेवानिवृत्ति की तारीख | |
3 |
पीपीओ संख्या
|
|
4 | डाकघर का नाम जहाँ से पेंशन का आहरण किया जा रहा है । | |
5 | पेंशनभोगी का डाक पता दूरभाष सहित | |
6 | संक्षिप्त में शिकायत
(यदि आवश्यकता हो तो ब्योरे को शामिल करते हुए आवेदन संलग्न करें ।) |
|
7 | व्यक्ति / पेंशनभोगी के हस्ताक्षर एवं तारीख |